स्वाभाविक जैविक प्रक्रिया है मासिक धर्म, भ्रांतियों से दूर रहकर बनें जागरूक

विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर कुटुंबा के संडा पंचायत में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

By SUDHIR KUMAR SINGH | May 30, 2025 6:37 PM

विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर कुटुंबा के संडा पंचायत में हुआ जागरूकता कार्यक्रम औरंगाबाद शहर. महिला एवं बाल विकास निगम तथा जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर जिले के कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत संडा पंचायत के वार्ड संख्या 12 में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों एवं महिलाओं में मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन के प्रति जागरूकता फैलाना एवं इससे जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों को दूर करना था. इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी विनीता कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि मासिक धर्म एक स्वाभाविक जैविक प्रक्रिया है, जिससे संबंधित भ्रांतियों को समाप्त करना एवं स्वच्छता के प्रति सजगता लाना, समाज के समग्र स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के लिए अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने बालिकाओं से आग्रह किया कि वे स्वयं जागरूक बनें और समाज की अन्य महिलाओं को भी इस विषय में जानकारी प्रदान करें. साथ ही, किसी भी असुविधा या समस्या की स्थिति में निकटतम स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने की सलाह दी. जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ विमेन के जेंडर स्पेशलिस्ट श्यामली कुमारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि माहवारी के दौरान स्वच्छता बनाए रखना, संतुलित व पोषणयुक्त आहार लेना, तथा मानसिक रूप से सकारात्मक रहना किशोरियों के लिए अत्यंत आवश्यक है. जिला परियोजना प्रबंधक ब्रजेश सिंह एवं श्यामली कुमारी ने डीएचइडब्ल्यू की गतिविधियों तथा महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की. कार्यक्रम के अंत में यह संदेश स्पष्ट रूप से दिया गया कि माहवारी जैसे संवेदनशील विषय पर समाज में संवाद स्थापित कर महिलाओं और किशोरियों को जागरूक एवं आत्मविश्वासी बनाया जा सकता है. इस आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों के साथ वार्ड सदस्य रामशंकर सिंह, दीपक कुमार एवं प्रेमलता कुमारी की सक्रिय सहभागिता रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है