एक जुलाई को होगी अखिल भारतीय धोबी महासंघ की बैठक

बैठक में महादलित आयोग के सदस्य रामेश्वर रजक शामिल होंगे

By SUJIT KUMAR | June 22, 2025 4:52 PM

हसपुरा.

अखिल भारतीय धोबी महासंघ की बैठक हसपुरा शहर के बसस्टैंड में एक जुलाई को होगी. इसकी जानकारी प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार लाला ने दी. उन्होंने कहा कि बैठक में महादलित आयोग के सदस्य रामेश्वर रजक शामिल होंगे. बैठक में धोबी समाज के उपर आये दिन हो रहे हमले को लेकर रजक समाज के लोगों के बीच विस्तार से चर्चा की जायेगी. संयुक्त रूप से हस्ताक्षर अभियान चला कर मुख्यमंत्री सहित औरंगाबाद एसपी को पत्र सौंपा जायेगा. बैठक में शामिल होने के लिए प्रखंड के सभी सदस्यों सहित अपने समाज के सभी लोगों से संपर्क किया जायेगा. धर्मेंद्र कुमार लाला ने पौथू थाना क्षेत्र के झिंगुरी गांव में रजक समाज के साथ मारपीट की घटना को कड़ी निंदा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है