मेडिकल कॉलेज का देव में ही होगा निर्माण, बैठक में आंदोलन पर चर्चा

पातालगंगा में राष्ट्रीय किसान मजदूर विकास मंच की बैठक में लिया गया निर्णय, आठ जून को मशाल जुलूस, नौ जून को देव बंद

By SUJIT KUMAR | June 4, 2025 4:39 PM

देव. बुधवार को देव स्थित पातालगंगा के प्रांगण में राष्ट्रीय किसान मजदूर विकास मंच के तत्वावधान में एक बैठक की गयी, जिसमें मेडिकल कॉलेज के निर्माण में आ रही अड़चनों पर चर्चा की गयी. अध्यक्षता मुखिया मनोज कुमार सिंह ने की. सैकड़ो लोग उपस्थित थे. निर्णय लिया गया कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण में जमीन को लेकर आ रही समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. मुखिया ने कहा कि पटना सचिवालय से बात की गयी तो पता चला कि जमीन का कोई अड़चन नहीं है. न्यास के डीड में कहीं नहीं लिखा गया है कि जमीन नहीं देना है. पातालगंगा मठ पर मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. अड़चन पैदा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए आंदोलन की आवश्यकता है. इसी आंदोलन के तहत नौ जून को देव पूर्ण रूप से बंद रहेगा. आठ जून को देव बाजार में मशाल जुलूस निकाली जायेगी. इसके बाद आगे की रणनीति तय होगी. इधर उपस्थित लोगों ने कहा कि अगर देव में मेडिकल कॉलेज का निर्माण नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. औरंगाबाद से लेकर पटना तक आंदोलन होगा. जिस मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास खुद मुख्यमंत्री ने किया है और उक्त जमीन का सॉइल टेस्ट हो चुका है तथा 10 लाख रुपये भी खर्च किये जा चुके है. इसमें परेशानी नहीं आने दी जायेगी. बैठक में राजेंद्र गुप्ता, सूर्य यादव, शक्ति मिश्रा, पिंटू साहिल, अमरेंद्र तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी, नित्यानंद तिवारी, गुड्डू तिवारी, चिंटू तिवारी, सत्येंद्र सिंह, घनश्याम सिंह, गुलशन कुमार, पप्पू कुमार, रूपेश कुमार, राजेश तिवारी, विजय पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है