पातालगंगा में ही मेडिकल कॉलेज का होगा निर्माण : लक्ष्मण
मेडिकल कॉलेज निर्माण की अड़चनों पर समाजसेवियों ने अध्यक्ष का दिलाया ध्यान
मेडिकल कॉलेज निर्माण की अड़चनों पर समाजसेवियों ने अध्यक्ष का दिलाया ध्यान
प्रतिनिधि, देव.
पातालगंगा की जमीन पर मेडिकल कॉलेज निर्माण से संबंधित आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए सूर्य मंदिर धार्मिक न्यास समिति के सदस्यों व समाजसेवियों ने धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष रणवीर नंदन का ध्यान आकृष्ट कराया. सूर्य मंदिर न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय, कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह, सदस्य व समाजसेवी लक्ष्मण गुप्ता, चंदन यादव आदि लोगों ने अध्यक्ष को एक आवेदन देकर पातालगंगा की जमीन पर ही मेडिकल कॉलेज निर्माण की मांग की. समाजसेवी लक्ष्मण गुप्ता ने बताया कि धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ने उन्हें आश्वस्त किया है कि जो अड़चनें आ रही थीं, उसका समाधान कर दिया गया है. अध्यक्ष के आश्वासन के बाद स्थिति स्पष्ट हो गयी है कि बहुत जल्द देव की स्थिति बेहतर होगी और दिन बहुर जायेंगे. ज्ञात हो कि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण की घोषणा की थी. पातालगंगा की जमीन पर निर्माण कार्य की प्रक्रिया भी तेज हो गयी थी, लेकिन धार्मिक न्यास बोर्ड ने जमीन देने से मना कर दिया था. इसके बाद मेडिकल कॉलेज निर्माण पर ग्रहण लग गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
