विधानसभा चुनाव में बेहतर रणनीति बनाकर करें कार्य, तभी मिलेगी सफलता

विधानसभा चुनाव पर भाजपा की कार्यशाला आयोजित

By SUJIT KUMAR | July 25, 2025 7:33 PM

विधानसभा चुनाव पर भाजपा की कार्यशाला आयोजित रफीगंज. रफीगंज शहर के जैन धर्मशाला में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया,जिसमें रफीगंज व ओबरा विधानसभा क्षेत्र के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. स्थानीय भाजपा के मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं ने मंचासीन नेताओं का स्वागत किया. कार्यक्रम का प्रस्तावना भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चंद्रवंशी द्वारा प्रस्तुत किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चंद्रवंशी व संचालन विधानसभा संयोजक सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीनानाथ विश्वकर्मा ने किया. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बूथ सशक्तिकरण के विषय पर केंद्रित रहा. बतौर मुख्य अतिथि सह क्षेत्रीय प्रभारी आशुतोष कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं स्थानीय नेतागण लगातार परिश्रम करते आ रहे हैं. पार्टी की मजबूती को लेकर एक-एक कार्यकर्ता पूरे लगन के साथ कार्य करने में लगे हैं. विधानसभा चुनाव में बेहतर रणनीति बनाकर कार्य करना होगा .सोशल मीडिया क्षेत्रीय प्रभारी मनीष कश्यप ने कहा कि सोशल मीडिया पर पार्टी के द्वारा किए गए कार्यों को शेयर जरूर करें. मौके पर नगर मंडल अध्यक्ष सह प्रखंड कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष संतोष कुमार साहू, जिला प्रभारी मनोज कुशवाहा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल शरण सिंह, सिद्धनाथ मिश्रा, अनीता सिंह, संजय मेहता, जिला मंत्री सुबोध कुमार सिंह, रंजीत कुशवाहा, अंजनी कुमार शर्मा, सुधीर दास, ब्रजेश कुमार, विशाल वैभव उर्फ टैगोर, पप्पू शर्मा, अवधेश कुमार सिंह, जिला पार्षद प्रदीप कुमार चौरसिया, संगीता प्रसाद, गुड़िया सिंह, सरस्वती देवी, नगीना देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है