गोह भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात
भारतीय जनता पार्टी के गोह कार्यालय में हुआ आयोजन
गोह.
भारतीय जनता पार्टी के गोह कार्यालय में रविवार को प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी गयी. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. जिला उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के साथ पार्टी के कई सक्रिय कार्यकर्ता भी शामिल हुए. इनमें मोनू उपाध्याय, धीरज चौहान, अंजनी उपाध्याय, कुंदन कुमार, राहुल यादव, मुकेश चंद्रवंशी, भोला यादव, सचिन चंद्रवंशी और सचिन गुप्ता शामिल थे. कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के संदेशों को आत्मसात करने की बात कही और केंद्र सरकार की जनहित योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया. स्थानीय समस्याओं और संगठनात्मक मजबूती को लेकर भी चर्चा की. भाजपा नेताओं ने कहा कि ‘मन की बात’ केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि देश के कोटि-कोटि नागरिकों को जोड़ने वाली एक भावनात्मक कड़ी है. इस तरह के आयोजन से समाज के हर वर्ग तक सरकार की सोच और योजनाएं पहुंचती हैं. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और भाजपा के नारे के साथ किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
