12 बूथों पर पिछले चुनाव में हुए थे 40 प्रतिशत से भी कम मतदान

वोट प्रतिशत बढ़ाने में लगी प्रशासनिक टीम

By Prabhat Khabar | May 8, 2024 10:25 PM

दाउदनगर. प्रखंड के 12 मतदान केंद्रों पर पिछले चुनाव में 40 प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ था, लेकिन इस बार इन बूथों पर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रखंड प्रशासन पूरी तरह जी जान से लगा हुआ है. खासकर वैसे बूथ, जहां लोग वोट करने के लिए नहीं निकल पाते या कम संख्या में निकलते हैं, वैसे बूथ वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और लोगों को जागरूक व प्रेरित किया जा रहा है. लोगों से कहा जा रहा है कि वे एक जून को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट देने अवश्य जाएं. इसी क्रम में बीडीओ योगेंद्र पासवान व थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने कई मतदान केंद्रों पर जागरूकता अभियान चलाया. कम टर्न आउट वाले बूथों पर मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए लोगों को जागरूक व प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है. लोगों को जागरुक करते हुए यह कहा जा रहा है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. इसके लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कई प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है. सूत्रों से पता चला कि कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ पर कम वोटिंग होने के कारण का पता लगाने और उसके निदान के लिए जरूरी पहल भी की जा रही है. सूत्रों से पता चला कि पिछले चुनाव में दाउदनगर प्रखंड के 12 मतदान केंद्रों पर 40 प्रतिशत से कम मतदान प्रतिशत रहा था. हाता मध्य विद्यालय पुराना शहर मध्य भाग में 32.10 प्रतिशत, राष्ट्रीय इंटर विद्यालय (दायां भाग) में 37.13 प्रतिशत, राष्ट्रीय इंटर विद्यालय मध्य भाग में 37.85 प्रतिशत, पंचायत भवन शमशेर नगर में 38.92 प्रतिशत, मध्य विद्यालय शमशेर नगर ( पूर्वी भाग) में 38.91 प्रतिशत, मध्य विद्यालय शमशेर नगर (पश्चिमी भाग )में 38.91 प्रतिशत, आंगनबाड़ी केंद्र बागी टोला शमशेर नगर के प्रांगण में चलंत मतदान केंद्र पर 39.52 प्रतिशत, मध्य विद्यालय अरई ( पश्चिमी भाग) पर 36.06 प्रतिशत, मध्य विद्यालय कनाप (उत्तरी भाग में 39.79 प्रतिशत, मध्य विद्यालय कनाप (पूर्वी भाग) में 38.15 प्रतिशत, मध्य विद्यालय कनाप (दक्षिणी भाग) पर 39.45 प्रतिशत व उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटरिया पर 34.36 प्रतिशत वोट पड़े थे. सूत्रों से पता चला कि उक्त मतदान केंद्रों पर कम मतदान होने के कारण का पता लगाते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चला कर मतदाताओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version