लाॅयर्स हॉल से अधिवक्ताओं को मिलेगा लाभ, सस्ता व सुलभ न्याय दिलाने पर बल
नवनिर्मित लाॅयर्स हॉल का शनिवार को उद्घाटन हुआ
दाउदनगर. विधिक संघ परिसर में अधिवक्ताओं के लिए नवनिर्मित लाॅयर्स हॉल का शनिवार को उद्घाटन किया गया. निरीक्षी न्यायाधीश हरीश कुमार, पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजीव राय, जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार वन और कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सत्यभूषण आर्य ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर विधिक संघ दाउदनगर के अध्यक्ष निरंजन कुमार एवं महासचिव धर्मेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया. अधिवक्ता कुमार शिवेंद्र ने निरीक्षी न्यायाधीश हरीश कुमार व अधिववक्ता महेश कुमार ने पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजीव राय को प्रशस्ति पत्र पढ़ा और समर्पित किया. अधिवक्ता निकुंज कुमारी ने दानिका संगीत महाविद्यालय की बच्चियों को सम्मानित किया. संचालन अधिवक्ता प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन महासचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किया. न्यायमूर्ति व औरंगाबाद के निरीक्षी न्यायाधीश हरीश कुमार ने सस्ता व सहज न्याय उपलब्ध कराने की अपेक्षा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि सस्ता और सहजता से न्याय प्राप्त करने के लिए लोग सबसे पहले अनुमंडल और जिला स्तर के न्यायालय में जाते हैं. वहां, सुविधाएं बेहतर होगी तो सस्ता और सुलभ न्याय उपलब्ध कराना आसान होगा. लोक अदालत एवं न्यायालय में बार बेंच के समन्वय से मामलों पर तेजी से निष्पादन हो रहा है. लायर्स हॉल से अधिवक्ताओं को लाभ मिलेगा. युवा अधिवक्ता अध्ययन कर नयी-नयी जानकारी प्राप्त करेंगे. जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार वन ने कहा कि न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं ने न्याय सुलभ कराने का काम किया है. 33 वर्षों की प्रतिक्षा के बाद लॉयर्स हॉल बना है.कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सत्यभूषण आर्य ने कहा कि हम सबका दायित्व बनता है कि जैसे घर साफ रखते हैं, उससे अधिक इस स्थान की सफाई रखें. वक्ताओं द्वारा कहा गया कि लायर्स हॉल को साफ रखने व सही संचालन का हम सभी को संकल्प लेना चाहिए. विधिक संघ दाउदनगर के अध्यक्ष निरंजन कुमार ने ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 1993 में विधिक संघ का गठन हुआ. 2008 में अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का स्थापित हुआ. 250 अधिवक्ता यहां सदस्य हैं. मौके पर एसडीजेएम विकास कुमार, न्यायकर्ता श्वेताभ शांडिल्य, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आशीष कुमार औरंगाबाद विधिक संघ अध्यक्ष बिजय पांडेय, महासचिव जगलाल सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, पुष्कर अग्रवाल,रमेश कुमार सिंह,पूर्व सचिव बैजनाथ प्रसाद, रामशीष सिंह, उमेश यादव, शशिभूषण सिंह, ललन सिंह, दयानिधि पांडेय,राजू कुमार,निकुंज कुमारी, रीना कुमारी, कांति देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
