“भ्रमजाल” समाज की जटिलताओं को गहराई से समझने का माध्यम

गोह में डॉ रविनंदन की रचना “भ्रमजाल” का लोकार्पण

By SUJIT KUMAR | June 8, 2025 5:29 PM

सम्मान समारोह़ गोह में डॉ रविनंदन की रचना “भ्रमजाल” का लोकार्पण

प्रतिनिधि, गोह़

गोह स्थित स्व रामशरण पुस्तकालय पोखरा परिसर में एक भव्य साहित्यिक व पत्रकारिता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार डॉ रविनंदन की 50 किताबों की रचना व अनिरुद्ध विश्वकर्मा को अंग वस्त्र, माला और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. डॉ रविनंदन द्वारा रचित उपन्यास “भ्रमजाल” का विमोचन भी किया गया. समारोह की अध्यक्षता बिंदेश्वरी शर्मा तथा संचालन अनिरुद्ध विश्वकर्मा उर्फ दिलीप ने किया. मुख्य अतिथि डॉ राम सकल बिंद ने कहा कि डॉ रविनंदन की रचना ””भ्रमजाल”” समाज की जटिलताओं को गहराई से समझने का अवसर देती है. उनका अनुभव और विचारशीलता हर पृष्ठ पर झलकती है. ऐसे लेखक समाज को सोचने और सुधारने की दिशा देते हैं.रचनाकार डॉ रविनंदन ने कहा कि भ्रमजाल केवल एक कथा नहीं, बल्कि समाज में व्याप्त मानसिक और सामाजिक उलझनों का दस्तावेज़ है. यह उपन्यास वर्तमान पीढ़ी को सोचने पर विवश करेगा कि कैसे सत्य और असत्य के बीच की रेखा कभी-कभी धुंधली हो जाती है. वरिष्ठ साहित्यकार अलखदेव प्रसाद अचल ने कहा कि रविनंदन की लेखनी सामाजिक चेतना को झकझोरने वाली रही है और ””भ्रमजाल”” में भी उन्होंने समाज के अंधेरे पक्ष को बेबाकी से उजागर किया है. शंभूशरण सत्यार्थी ने कहा कि यह किताब नयी पीढ़ी के लिए आईना है. शिक्षक समुंदर कुमार सिंह ने कहा कि रविनंदन जैसे व्यक्तित्व का जीवन हमारे लिए प्रेरणास्रोत है, जिन्होंने न केवल कलम से समाज को दिशा दी, बल्कि अपने अनुभवों को उपन्यास के माध्यम से अमर कर दिया. मौके पर उपस्थित लोगों के बीच पुस्तकों का वितरण किया गया. अलग-अलग क्षेत्र में योगदान देने वाले सम्मानितविभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. चित्रकला में आयुष कुमार को गायन में अमृत कुमार को सम्मानित किया गया. अन्य विशिष्ट अतिथियों में विक्रांत वैभव, आशुतोष मिश्रा, अरुण कुमार, डॉ रामसकल बिंद, नागेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, डॉ आरयू कुमार, अंबुज कुमार, अवधेश नंदन द्विवेदी समेत कई प्रबुद्धजन मौजूद थे. सुरक्षा व प्रशासनिक क्षेत्र से एसआइ संजय कुमार बिंद, सेवानिवृत्त एसआइ रामविनय यादव, गौतम उपाध्याय, अरुण कुमार, संजय कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, रामविनय सिंह, लखन पासवान, सुरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी, विजय कुमार, सुनील ठाकुर, दिनेश चंद्रवंशी और अन्य सम्मानित अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है