बिजली का तार चोरी होने से रफीगंज व गुरारू में 33 केवीए का काम बाधित
इस संबंध में सहायक अभियंता आपूर्ति अवर प्रमंडल टिकरी विशाल कुमार चौधरी ने रफीगंज थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है
रफीगंज. 33 केवीए का तार चोरी होने की वजह से रफीगंज गुरारू में 33 केवीए बिजली का तार लगाने का काम बाधित हो गया है. इस संबंध में सहायक अभियंता आपूर्ति अवर प्रमंडल टिकरी विशाल कुमार चौधरी ने रफीगंज थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि 33 केवीए लाइन जो रफीगंज से गुरारू तक का बिजली आपूर्ति के लिए लगवाया जा रहा है. 24 जून की सुबह लगभग सात बजे ग्रामीणों द्वारा दूरभाष के माध्यम से सूचना दी गयी कि प्रखंड रफीगंज अंतर्गत ग्राम चरकावां के पास नये 33 केवीए लाइन का एसएसआर वर्ल्ड कंडक्टर के साथ अन्य विद्युत सामग्री चोरी कर ली गयी है. सूचना प्राप्त होने के उपरांत विभाग के विद्युत अभियंता गुरारू, संवेदक एवं अन्य विभागीय मिस्त्री द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया तो पाया कि उक्त वर्णित स्थल पर 2.35 किलोमीटर एसएसआर वर्ल्ड कंडक्टर के साथ अन्य विद्युत सामग्री चोरी कर ली गयी है, जिसके कारण नये 33 केवीए लाइन का निर्माण कार्य बंद हो गया है. अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर लेने के कारण साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पटना को लगभग चार लाख 45 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. इस संबंध में थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
