29 जून को होने वाले एनएच बंदी को लेकर बैठक में चर्चा
आम लोगों को शामिल होने का किया आह्वान
ओबरा.
दाउदनगर प्रखंड के जिनोरिया स्टैंड एवं ओबरा प्रखंड के देवकली गांव में रविवार को सड़क दुर्घटना रोकथाम फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट की एक बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता अध्यक्ष पुष्कर अग्रवाल, सचिव धीरज सिंह, संगठन विस्तारक मंत्री आनंद विश्वकर्मा व मीडिया प्रभारी रॉकी दूबे ने किया. बैठक में 29 जून को होने वाली एनएच-139 की बंदी को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक के दौरान लोगों से दुर्घटनाओं की रोकथाम व उससे संबंधित विषयों के साथ एनएच को फोरलेन कराने पर गहन चर्चा हुई. जिनोरिया में हुई बैठक में सर्वसम्मति से सुनील कुमार सिंह को आंदोलन प्रमुख, चंदन कुमार व रवि रंजन को आंदोलन सह प्रमुख बनाया गया. देवकली गांव में हुई बैठक में बलिराम मेहता को आंदोलन प्रमुख, नीरज कुमार, अक्षय कुमार व संजीव कुमार को आंदोलन सह प्रमुख के रूप में मनोनीत किया गया. मौके पर उत्तम कुमार, मुखदेव सिंह, दीनदयाल सिंह, कृष्णा प्रसाद गुप्ता, आकाश तिवारी, राहुल कुमार, विशाल कुमार, अरविंद कुमार, गुड्डू मेहता, रामजीवन मेहता, परिखा मेहता, डोमन यादव, श्याम यादव, राकेश कुमार, उपेंद्र मेहता, भरत पासवान, रामअयोध्या मेहता आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
