बाइक से दबकर घायल

शहर के जसोइया मोड़ के पास हादसा

By SUJIT KUMAR | June 30, 2025 6:12 PM

औरंगाबाद ग्रामीण.

शहर के जसोइया मोड़ स्थित अचानक एक व्यक्ति पर बाइक गिर गया, जिससे वह घायल हो गया. घायल की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के जोगिया गांव निवासी नैन अंसारी के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल ने बताया कि वह जसोइया मोड़ के समीप बैठा हुआ था और उसके बगल में एक बाइक खड़ी थी. इसी दौरान बाइक उसके ऊपर गिर गया, जिससे वह दबकर घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने उपचार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है