किसानों को दी गयी सरकारी योजनाओं की जानकारी, लाभ उठाने की अपील

प्रखंड कृषि कार्यालय में कृषि विभाग द्वारा शारदीय खरीफ महा अभियान एवं प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By SUJIT KUMAR | June 6, 2025 4:23 PM

ओबरा. प्रखंड कृषि कार्यालय में कृषि विभाग द्वारा शारदीय खरीफ महा अभियान एवं प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उप परियोजना निदेशक आत्मा शालिग्राम सिंह, कृषि विशेषज्ञ डॉ अनूप चौबे, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अनित कुमार पासवान, प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी रागिनी कुमारी तथा प्रखंड तकनीकी प्रबंधक जयंत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आत्मा अध्यक्ष रामाधार मेहता ने की व संचालन बीएओ राजेश कुमार रंजन ने की. अधिकारियों ने कहा कि समय पर किसान अपने धान की बिचड़ा लगाना सुनिश्चित करें. इस वर्ष ओबरा प्रखंड में 20 हजार हेक्टेयर में धान की फसल लगाने का लक्ष्य रखा गया है. निर्धारित लक्ष्य के अनुसार किसान धान की फसल लगाना सुनिश्चित करें. धान का बिचड़ा कृषि कार्यालय में पर्याप्त मात्रा में सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया है. किसान बिहार कृषि आयाम पर रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें. कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गई तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में भी बताया गया. बिहार कृषि आयाम को किस प्रकार डाउनलोड करना है. प्रशिक्षण के दौरान किसानों को यह भी बताया गया कि किसान अपने जमीन का कागजात बेहतर तरीके से अपने घर में रखना सुनिश्चित करें. कभी भी जमीन का कागजात आपके लिए लाभकारी होगा. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का सत्यापन किया जायेगा. आप सभी किसान कृषि विभाग के कर्मियों को सहयोग करना सुनिश्चित करें तथा नयी वैरायटी के धान लगाना सुनिश्चित करें. नयी प्रजाति के धान लगाने से काफी फायदा किसानों को होगा. प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार रंजन ने किसानों को बताया कि समय पर अपने खेत में धान का बिचड़ा लगाना सुनिश्चित करें. कृषि विभाग द्वारा सभी पंचायतों में किसान चौपाल कार्यक्रम चल रहा है तथा कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को बेहतर जानकारी दी जा रही है. मौके पर जनसेवक कुमेर प्रसाद, कृषि समन्वयक अमरेश सिंह, पूनम मिश्रा, कमल सिंह, अमित कुमार, किसान सलाहकार दिनेश प्रसाद, नंदू कुमार, उपेंद्र कुमार, आनंद कुमार, कृष्ण मुरारी शर्मा, प्रदोष कुमार, संतोष कुमार, किसान कामाख्या प्रसाद सिंह, रामनाथ तिवारी, रोशन कुमार, अनंतु मेहता, ललन प्रसाद, आरती कुमारी, रविंद्र सिंह, बबीता देवी, राजेंद्र प्रसाद, सुरेश सिंह, अशोक सिंह, रविंद्र कुमार सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है