औरंगाबाद में सनकी युवक ने चाचा की पीट-पीटकर की हत्या
औरंगाबाद में सनकी युवक ने चाचा की पीट-पीटकर की हत्या, आरोपित हिरासत मेंपूर्व में भी उसपर पिता और चाची की हत्या का लगा है आरोप
औरंगाबाद ग्रामीण. फेसर थाना क्षेत्र के पोखराहां पंचायत के दिल मोहम्मदगंज गांव में एक सनकी युवक ने 65 वर्षीय चाचा की ईंट व लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी रामनाथ यादव के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार की सुबह की बतायी जा रही हैं. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि मृतक रामनाथ यादव का भतीजा राजू कुमार काफी सनकी मिजाज का है. वह नशीली पदार्थ का सेवन करता है. जब परिजन उसे मना करते हैं, तो गुस्सा हो जाता है और ईंट-पत्थर से हमला कर देता है. गुरुवार की सुबह वह अचानक गांव में ही अपने चाचा पर ईंट से हमला कर दिया. यही नहीं लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी. घटनास्थल पर परिजन व ग्रामीण पहुंचे और रामनाथ यादव को जिंदा समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि करीब 12 वर्ष की उम्र में राजू की तबीयत खराब हुई थी. इसके बाद से वह अपना दिमागी संतुलन खो बैठा. वह कब क्या करता है किसी को पता नहीं चलता है. परिजनों ने बताया कि पांच वर्ष पहले उसने चाची बिखैनिया देवी की भी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इसके बाद तीन वर्ष पहले अपने ही पिता रामदास यादव का भी हत्या कर दी थी. दिमागी संतुलन खराब होने के बाद से वह किसी को अपना नहीं समझता था. उसने अपने घर के ही तीन सदस्यों की हत्या कर दी है. सनकी होने के कारण कोई भी लोग उससे कुछ बोल नहीं पता और नहीं उससे झगड़ा करता है. इधर, घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे जिला पार्षद व राजद नेता अनिल यादव ने कहा कि घटना बहुत दुखद है. जब से राजू का दिमागी संतुलन बिगड़ा है तब से वह मारपीट की घटना को अंजाम देते रहता है. दिमागी संतुलन खराब होने का फायदा उठाकर उसने अपने ही घर के तीन लोगों की हत्या कर दी. उन्होंने जिला प्रशासन से राजू पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. अनिल यादव ने घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा है. पता चला की मृतक रामनाथ यादव के एक भी बाल बच्चे नहीं थे.
घटनास्थल से युवक राजू को हिरासत में लिया गया
फेसर थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी ने बताया कि दिल मोहम्मदगंज गांव में एक सनकी युवक द्वारा अपने ही चाचा की पीट-पीटकर हत्या किये जाने की सूचना मिली है. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की गयी है. घटनास्थल से युवक राजू को हिरासत में लिया गया है. सदर अस्पताल में मृतक रामनाथ यादव के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
रामनाथ यादव का का दुलरुआ भतीजा था राजू
परिजनों ने बताया कि मृतक रामनाथ यादव का भतीजा राजू दुलरुआ था. वह अक्सर उनके साथ ही सोया करता था. पूर्व में ही राजू के माता-पिता की मौत होने के कारण वह रामनाथ यादव के साथ ही रहता था. रामनाथ यादव अक्सर उसे शराब व नशीली पदार्थ का सेवन करने से मना करते थे. दुलरुआ होने के कारण ही उसने चाचा की हत्या कर दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
