शिक्षा के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा केंद्रीय विद्यालय : अजय कुशवाहा
देवकुंड में केंद्रीय विद्यालय खुलने का मार्ग प्रशस्त होने पर हर्ष
दाउदनगर. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व ओबरा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रह चुके अजय कुशवाहा ने देवकुंड में केंद्रीय विद्यालय खुलने का मार्ग प्रशस्त होने पर हर्ष जताया है. उन्होंने कहा कि सरकार का यह निर्णय क्षेत्र में शिक्षा के विकास के लिए मिलकर पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का श्रेय राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को जाता है, जिनके सतत प्रयासों और संघर्ष के फल स्वरुप यह स्वीकृति मिली. श्री कुशवाहा लंबे समय से देवकुंड में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए प्रयासरत थे.उन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री से मिलकर जमीन की स्वीकृति को लेकर बात की थी. कुछ दिन बाद ही इसे कैबिनेट से मंजूरी मिल गयी .उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय की स्थापना से दाउदनगर अनुमंडल सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ हो सकेगा. अब तक इस इलाके के बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए दूर-दराज जाना पड़ता था. यह विद्यालय न सिर्फ शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठायेगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी नयी दिशा देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
