अधिग्रहित भूमि के मुआवजे व रेट निर्धारण को लेकर किसानों के साथ हुई बैठक
एजेंसी व किसानों के साथ घंटों चली वार्तालाप, नहीं निकला हल
देव.
स्टेट हाइवे-101 के लिए अधिग्रहित भूमि की मुआवजे व रेट निर्धारण को लेकर रैयत किसान व कार्य एजेंसी की बैठक हुई. इसमें देव अंचल अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक हरि कीर्तन बिगहा गांव के पास की गयी. बैठक में भूमि रैयत किसान सुदी बिगहा, सरब बिगहा, हरि कीर्तन बिगहा, कुम्हार बिगहा व देव के संबंधित जमीन के किसान मौजूद थे. किसानों ने अंचल अधिकारी से सड़क निर्माण में जा रहे भूमि की मुआवजा दर वर्तमान आवासीय दर के हिसाब से भुगतान करने की मांग की. सीइओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि भूमि की मापी होने के बाद सूची तैयार की जायेगी कि किस रैयत की कितनी भूमि है. सूची के आधार पर फाइल को आगे बढ़ाया जायेगा. यदि संतोषजनक राशि का भुगतान नहीं किया जाता है, तो आपलोग सक्षम न्यायालय में सरकार से उचित दर निर्धारण कराकर भुगतान ले सकते हैं. पता चला कि किसानों व अंचल अधिकारी के बीच काफी देर तक चली वार्तालाप के बावजूद निष्कर्ष नहीं निकला. सीओ ने वरीय पदाधिकारी से बात की. किसानों को वरीय अधिकारी से संपर्क स्थापित कर संतोषप्रद निष्कर्ष निकाल कर सड़क निर्माण में सहयोग करने की अपील की गयी. इस दौरान किसान राजेंद्र सिंह, मुकेश कुमार सिंह, उमाकांत सिंह, प्रहलाद प्रजापत, विजय प्रजापत, विनोद चौधरी, बजरंगी चौधरी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
