जंगबहादुर कॉलेज में स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा संपन्न
जिले के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में शामिल जंगबहादुर सिंह मेमोरियल कॉलेज में गुरुवार को स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी
औरंगाबाद शहर. जिले के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में शामिल जंगबहादुर सिंह मेमोरियल कॉलेज में गुरुवार को स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी. मगध विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातक पार्ट थर्ड (सत्र 2022-25) की परीक्षा के लिए जंगबहादुर सिंह मेमोरियल कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था.कॉलेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक सुबोध कुमार उर्फ मुन्ना सिंह और परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार की देखरेख में कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न हुई. इस केंद्र में बारुण के केशव सिंह यादव कॉलेज, अंबा के जनता कॉलेज तथा देव के महाराणा प्रताप कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. परीक्षा के अंतिम दिन गुरुवार को परीक्षार्थियों में खासा उत्साह दिखा. वे समय से काफी पहले से केंद्र पर पहुंचने लगे थे.कॉलेज के मुख्य द्वार पर जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया. प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक ने बताया कि दो पालियों में यह परीक्षा संपन्न हुई. बीए,बीएससी और बीकॉम की परीक्षा ली गयी.दोनों पालियों में मिलाकर कुल करीब 3300 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. मजिस्ट्रेट के रूप में उपेंद्र नारायण सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया था.प्रशासनिक व्यवस्था और परीक्षा संचालन में कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों ने बखूबी भूमिका निभायी. समय पर परीक्षा हॉल में बैठने की व्यवस्था ने पूरे आयोजन को अनुशासन के दायरे में रखा. परीक्षा केंद्र में छात्रों के लिए पेयजल और बैठने की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई. परीक्षा के आयोजन में शिक्षिका मधु कुमारी, रौशनी कुमारी, स्वीटी सिंह, चंचला कुमारी, नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी, शिक्षक राजीव रंजन, प्रमोद कुमार सिंह, इम्तेयाज आलम, निलाभ कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिन्हा, प्रमोद कुमार, रविंद्र कुमार राम, संजीव कुमार, मनीष पाठक, विपुल कुमार, सनद कुमार, गोपाल कुमार, अवनिश कुमार, नवलेश कुमार, रंजन कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, आलोक कुमार, पप्पू कुमार, बदन ठाकुर आदि ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
