चलती ट्रेन से गया की युवती गिरी, हालत गंभीर

गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर फेसर रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर दूर 27 नंबर फाटक के समीप चलती ट्रेन से गिरकर एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी

By SUJIT KUMAR | April 22, 2025 4:42 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर फेसर रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर दूर 27 नंबर फाटक के समीप चलती ट्रेन से गिरकर एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी मिली कि वह वाराणसी से अपने भाई के साथ गया जा रही थी. घायल युवती की पहचान गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के करियातपुर गांव निवासी मंगल मांझी की 18 वर्षीय बेटी रीना कुमारी के रूप में हुई है. घटनास्थल पर मौजूद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना आरपीएफ की टीम को दी. सूचना पर आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वैसे सिर व शरीर के कई जगहों पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. ट्रेन में युवती के साथ उसका चचेरा भाई प्रदीप मांझी तथा सगा भाई सोनू भी था. ट्रेन से बहन को गिरते देख दोनों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रुकवाया और भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचा. हालांकि, तब तक वहां से आरपीएफ की टीम घायल युवती को लेकर अस्पताल पहुंच चुकी थी. इसकी जानकारी मिलने पर किसी तरह दोनों अस्पताल पहुंचे और घायल युवती का हाल जाना. प्रदीप ने बताया कि उसका पूरा परिवार वाराणसी में ईंट भट्ठा पर काम करता है. इसके बाद वह अपने चचेरे भाई-बहन के साथ घर लौट रहा था. इस दौरान उसकी बहन रीना की तबीयत खराब हो गई. उसे दस्त की शिकायत होने लगी. इसके बाद वह वोमिटिंग करने ट्रेन के गेट पर चली गयी. इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर ट्रेन से नीचे गिर गई. सदर अस्पताल पहुंचे आरपीएफ के एएसआई रामाशंकर सिंह ने बताया कि ट्रेन से युवती के गिरने की सूचना पर वे वहां पहुंचे. युवती को सदर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है