महाप्रबंधक ने एसएफसी गोदाम के रख रखाव का लिया जायजा
बाजार समिति परिसर स्थित एसएफसी के गोदाम संख्या चार का 33 मापदंडों पर गोदाम की जांच की गयी
बाजार समिति परिसर स्थित एसएफसी के गोदाम संख्या चार का 33 मापदंडों पर गोदाम की जांच की गयी दाउदनगर भारतीय खाद्य खाद्य निगम के महाप्रबंधक दीपक शर्मा ने दाउदनगर के बाजार समिति परिसर स्थित एसएफसी के गोदाम संख्या चार का निरीक्षण किया. सूत्रों से पता चला कि 33 मापदंडों पर गोदाम की जांच की गयी. इसके अंतर्गत डीपो दर्पण के अनुसार गोदाम की जांच की गयी. गोदाम की सेफ्टी, स्टैंडर्ड, हाइजीनिक कंडीशन, साफ-सफाई, ड्रेनेज समेत अन्य मापदंडों पर जांच की गयी. उन्होंने पूरे गोदाम में रख-रखाव समेत अन्य पहलुओं पर घूम-घूम कर जायजा लिया. एजीएम एवं क्यूसी से पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली. बताया गया कि औरंगाबाद जिला भारत सरकार के 112 आकांक्षी जिला में शामिल है. भारत सरकार द्वारा खाद्यान्न से संबंधित जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है, उसके मापदंडों पर विशेष टीम द्वारा जांच की जा रही है. खासकर पीडीएस से संबंधित योजनाओं की जांच की जा रही है. क्वालिटी, क्वांटिटी के साथ-साथ खाद्यान्न उठाव से लेकर अंतिम लाभुक तक पहुंचाने की पूरी प्रक्रिया की जांच की गयी. इसके तहत कनाप पैक्स के रतनपुर पैक्स गोदाम की भी जांच की गयी. धान खरीद के बाद किसानों के खाते पैसा भेजने की प्रक्रिया में लगनेवाले समय के बारे भी जांच की गयी. मंगलवार को राशन दुकान की भी जांच की जानी है. जांच के दौरान यह देखा जा रहा है कि भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ कितना हद तक सही मायने में अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है. उसे और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है. उन्होंने गोदाम के बाहरी परिसर में पौधरोपण भी किया. मौके पर एफसीआई के डिवीजनल मैनेजर (गया) सतानी, मंडल कार्यालय के पीआरओ अमित कुमार, भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी राजीव रंजन, बिहार खाद्य बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक मनोज कुमार, एजीएम सौरभ शंकर, राजेश कुमार, क्यूसी प्रिया वर्मा, डाटा ऑपरेटर अमोद कुमार, राकेश कुमार उपस्थित थे. जबकि, कनाप पैक्स गोदाम में पैक्स अध्यक्ष राघवेंद्र शर्मा, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सुभाष राम एवं सतीश कुमार, को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक विशाल कुमार उपस्थित थे. बताया गया कि दाउदनगर के बाजार समिति परिसर में एफसीआइ के चार गोदाम हैं. सभी गोदाम पांच-पांच हजार एमटी क्षमता वाले है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
