रिसियप बाजार में पुराने विवाद में मारपीट, चार जख्मी
दो पक्षों के बीच मारपीट में एक पक्ष के दंपती सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया
औरंगाबाद ग्रामीण. कुटुंबा प्रखंड के रिसियप थाना क्षेत्र अंतर्गत रिसियप बाजार में दो पक्षों के बीच मारपीट में एक पक्ष के दंपती सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. धायलों में रिसियप बाजार निवासी अशोक मेहता, पत्नी ललिता देवी, बेटी सुमन कुमारी व बेटा अमित कुमार शामिल है. मारपीट में दूसरे पक्ष के लोगों को भी चोटें आयी हैं. दूसरे पक्ष के घायलों का इलाज स्थानीय निजी क्लिनिक में कराया गया है. मंगलवार की रात साढ़े 10 बजे सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी अमित ने बताया कि पहले से ही पाटीदारों के साथ उसका विवाद चल रहा है. मंगलवार की रात अचानक विवाद बढ़ गया. दूसरे पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार से उसके पिता अशोक मेहता पर हमला कर दिया, जिसके कारण वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पिता के साथ मारपीट होते वह अपनी मां और बहन के साथ बीच बचाव करने गया तो उक्त लोगों ने उनकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी. मारपीट में चारों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अभिषेक कुमार सिंह ने सभी घायलों का इलाज किया. रिसियप थानाध्यक्ष निशा कुमारी ने बताया कि पहले से चल रहे जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिली है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. अब तक किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस को लिखित जानकारी नहीं दी गयी है. आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
