पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व सांसद रमेश बाबू
जिला विधिज्ञ संघ के रघुनंदन बार भवन के केंद्रीय कक्ष में हुआ कार्यक्रम
औरंगाबाद शहर.
जिला विधिज्ञ संघ के रघुनंदन बार भवन के केंद्रीय कक्ष में रविवार को पूर्व सांसद व वरीय अधिवक्ता स्व रमेश प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि मनायी गयी. 44वीं पुण्यतिथि पर लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और नमन करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह व संचालन सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने किया. वक्ताओं ने कहा कि जमींदार परिवार से आने वाले विधि के क्षेत्र में गोल्ड मेडलिस्ट, कई सामाजिक और शैक्षणिक संस्थानों के संरक्षक, गरीब मुवक्किलों के हितैषी, अधिवक्ता समाज से लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने वाले जनप्रिय नेता रमेश प्रसाद सिंह की मृत्यु 29 जून1981 को हुई थी. इस मौके पर अधिवक्ता कमलेश सिंह, उपाध्यक्ष क्षीतिज रंजन, एपीपी रामनरेश प्रसाद, सहायक सचिव सतीश कुमार स्नेही, युवा अधिवक्ता कुणाल कुमार सहित अन्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
