फुटबॉल एकेडमी ने लड़कियों के लिए किया निःशुल्क प्रशिक्षण शुरू
खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम
दाउदनगर. स्थानीय खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. दाउदनगर फुटबॉल एकेडमी ने लड़कियों के लिए निःशुल्क फुटबॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है. यह प्रशिक्षण शहर के अशोका इंटर खेल मैदान में आयोजित किया जा रहा है, जहां शिक्षक सत्यम् कुमार पांडेय, रवि कुमार और रामप्रवेश सिंह युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेंगे. बताया गया कि प्रशिक्षण सत्र प्रत्येक दिन सुबह पांच बजे से छह बजे तक चलेगा और इच्छुक लड़कियां इसमें भाग ले सकती हैं. यह पहल विशेष रूप से गर्मी की छुट्टी के दौरान आयोजित की जा रही है, ताकि छात्राएं इस अवसर का पूरा लाभ उठा सकें और अपने खेल कौशल को निखार सकें. फुटबॉल एकेडमी के इस प्रयास को स्थानीय खेल प्रेमियों और अभिभावकों से सकारात्मक समर्थन मिल रहा है. आयोजकों का कहना है कि यह कार्यक्रम लड़कियों को खेल के प्रति प्रेरित करने और उनकी प्रतिभा को उभरने का मौका देगा. बताया गया कि इसके माध्यम से दाउदनगर की एक छात्राओं की फुटबॉल टीम बनाने की कोशीश भी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
