मुहर्रम को लेकर निकाला फ्लैग मार्च

चिह्नित स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती

By SUJIT KUMAR | July 6, 2025 3:37 PM

चिह्नित स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती दाउदनगर. मुहर्रम को लेकर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज के नेतृत्व में दाउदनगर शहर में शनिवार की देर शाम फ्लैग मार्च निकाला गया फ्लैग मार्च में सीओ शैलेंद्र कुमार यादव, थानाध्यक्ष विकास कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी द पुलिस बल शामिल रहे. यह फ्लैग मार्च थाना से निकलकर पिराहीबाग, पुराना शहर,मुख्य बाजार होते पूरे शहर में भ्रमण किया. एसडीपीओ ने बताया कि मुहर्रम पर्व को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया है. चिह्नित स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पुलिस द्वारा सघन गश्ती भी की जा रही है. एसडीपीओ ने पदाधिकारियों व पुलिस बल की ब्रीफिंग भी की. खलीफा एवं अन्य लोगों के साथ चर्चा करते हुए शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है