सड़क पार करने के दौरान वाहन के धक्के से पांच वर्षीय बच्चे की मौत
मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज में जीटी रोड पर सोमवार को दक्षिण से उत्तर की तरफ सड़क पार करने के दौरान एक डंपर ने पांच वर्षीय बच्चे को कुचल दिया.
मदनपुर. मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज में जीटी रोड पर सोमवार को दक्षिण से उत्तर की तरफ सड़क पार करने के दौरान एक डंपर ने पांच वर्षीय बच्चे को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि, मृतक के पिता पिंटू विश्वकर्मा बाल-बाल बच गये. मृत बच्चे की पहचान शिवगंज निवासी अशोक विश्वकर्मा के पोता और पिंटू विश्वकर्मा के पांच वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रुप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में मातम का माहौल छा गया है. जानकारी के अनुसार, पिंटू विश्वकर्मा अपने बेटा शिवम के साथ पशु मेले की तरफ से शिवगंज बाजार में किसी काम से गये थे. घर जाने के लिए रोड पार कर रहे थे. एक लेन गुजरने के बाद दूसरे लेन जाने के क्रम में शिवम का हाथ छूट गया. इसी बीच एक डंपर बच्चे को धक्का मार कर भाग गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना से आक्रोशित शिवगंज के ग्रामीणों ने समाजसेवी व लोजपा प्रदेश महा सचिव प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में रोड जाम कर मुआवजे की मांग की. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. मौके पर बीडीओ डॉ अवतुल्य कुमार आर्य द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. इसके बाद सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने, आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख रुपये मुआवजा दिलाने का आश्वासन मिलने पर रोड जाम समाप्त हुआ. शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को शव सौंप दिया गया. पिंटू विश्वकर्मा के दो पुत्र बड़ा सत्यम कुमार व छोटा शिवम कुमार था. शिवम की मौत होने से पिंटू विश्वकर्मा, मां काजल देवी, दादा अशोक विश्वकर्मा शोक में डूब गये हैं. शिवगंज बाजार के समीप हर माह करीब चार से पांच लोगों की मौत सड़क दुघर्टना में हो जाती है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. मौके पर मुरारी कुमार सोनी, अखिलेश चंद्रवंशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
