सड़क पर लग रही मछली की दुकानें, आवागमन में परेशानी

नगर पर्षद रोड में दुकानें बना कर किया गया आवं सड़क पर लग रही मछली की दुकानें, आवागमन में परेशानी टित पर नहीं हो रहा इस्तेमाल

By SUJIT KUMAR | May 7, 2025 5:42 PM

नगर पर्षद रोड में दुकानें बना कर किया गया आवंटन, पर नहीं हो रहा इस्तेमाल

प्रतिनिधि, दाउदनगर.

शहर में मीट-मछली व्यवसायियों की समस्या को देखते हुए नगर पर्षद द्वारा नगर पर्षद रोड में मीट-मछली मार्केट का निर्माण कर आवंटित किया गया, ताकि सड़क पर मीट-मछली की दुकानें नहीं लगे. यही नहीं दाउदनगर शहर के नगर पालिका मार्केट से मीट-मछली की दुकानों को हटवा कर नगर पर्षद रोड में बने दुकानों को शिफ्ट करा दिया गया, लेकिन अब नगर पर्षद रोड में मुख्य सड़क पर ही मछली की दुकानें लगने लगी हैं. इसके कारण सुबह और शाम में सड़क पर काफी भीड़ जमा हो जा रही है. इसके कारण सड़क पर आवागमन प्रभावित हो रहा है. लोगों का कहना है कि कुछ मछली दुकानदारों द्वारा नगर पर्षद रोड में ही सड़क पर मछली की दुकानें लगा दी जा रही है, जहां मछली खरीदने वाले लोगों की काफी भीड़ लगी रह रही है. एक ओर, वाहन पार्किंग की कोई जगह नहीं है, जिसके कारण बाइक आदि वाहन लगाने के लिए कोई निर्धारित जगह नहीं है, सड़क पर ही बाइक एवं अन्य वाहन लगा दिये जाते हैं, वहीं दूसरी ओर सड़क पर ही मछली की दुकानों को लगा दिये जाने के कारण आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो जा रही है. यह हर दिन की बात बन गयी है. किसी प्रकार का कोई नियंत्रण नहीं दिख रहा है. स्थानीय लोगों ने इस समस्या पर ध्यान देने की मांग नगर पर्षद से की है. जिस स्थान पर नगर पर्षद द्वारा मीट-मछली मार्केट का निर्माण कराया गया है, वहीं पर एक तरफ महिला कॉलेज व एक तरफ मध्य विद्यालय संख्या एक स्थित है. महिला कॉलेज में छात्राओं का आवागमन होते रहता है. मध्य विद्यालय संख्या एक में छात्र-छात्राओं का आवामन होते रहता है. इस रास्ते से दिन भर में हजारों लोग गुजरते हैं. लोगों का कहना है कि सुबह होते ही सड़क पर मछली की दुकानें लगा दी जाती हैं. शाम में भी यही स्थिति रहती है. सड़क पर मछली का गंदा पानी भी बहा दिया जाता है, जिससे राहगीरों को आवागमन करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. यही नहीं खरीदार सड़क पर ही दोपहिया वाहनों की पार्किंग कर देते है .इसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

दुकानदारों की है अलग समस्या

मछली दुकानदारों की भी अलग समस्या है. इनका कहना है कि मीट-मछली मार्केट में दुकानदारों को दुकानें आवंटित कर दी गयी हैं, लेकिन अधिक संख्या में मछली दुकानदार हैंं, जो दुकान आवंटन से वंचित रह गहैं.वे आखिर अपनी दुकान लगाएं तो कहां. पहले नगर पालिका मार्केट (पुराना मछली मार्केट) में उनके द्वारा दुकान लगायी जाती थी, लेकिन कुछ वर्ष पहले नगर पर्षद द्वारा इन्हें मीट-मछली मार्केट में शिफ्ट करा दिया गया, जो अपर्याप्त साबित हो रहा है.

हो रही जमीन की तलाश

सूत्रों से पता चला की मछली मार्केट बनाने के लिए नगर पर्षद द्वारा जमीन की तलाश भी की जा रही है. कई स्थानों पर जमीन भी देखा गया है, लेकिन न तो जमीन की तलाश पूरी हो सकी है और न कोई जमीन चिन्हित किया जा सका है. इओ ऋषिकेश अवस्थी ने बताया कि मछली मार्केट के लिए शहर में जमीन की तलाश की जा रही है. जमीन उपलब्ध होने पर नया मछली मार्केट का निर्माण कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है