टेंट गोदाम में लगी आग, 10 लाख से अधिक का हुआ नुकसान
आग इतनी भयावह थी कि देखते-देखते पल भर में लाखों रुपये का सामान जल कर राख में तब्दील हो गया
बारुण. बारुण थाना के समीप एक टेंट गोदाम में आग लग गयी. आग इतनी भयावह थी कि देखते-देखते पल भर में लाखों रुपये का सामान जल कर राख में तब्दील हो गया. आग का ऐसा विकराल रूप देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. लोग अपने-अपने सामान बचाने में जुट गये. खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार, बारुण थाना के समीप प्रिंस टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गयी. जिसकी सूचना दमकल को दी गयी. दमकल के पहुंचने तक गोदाम में रखा टेंट, पंडाल, कुर्सी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया था. घटनास्थल पर दमकल पहुंची तो आग को बुझाया गया. अग्निपीड़ित मो दारा ने बताया कि आग कैसे लगी है इसका पता नहीं है, लेकिन इस अगलगी की घटना में लगभग 10 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति की क्षति हुई है. टेंट का सारा सामान जल गया. इधर, सीओ मंजेश कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है. जो भी नियमानुसार मुआवजा होगा, जांच के उपरांत दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
