शिवगंज में जूता व रेडीमेड दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

शिवगंज में जूता और रेडीमेड कपड़े की दुकान में मंगलवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लगने का मामला प्रकाश में आया है

By SUJIT KUMAR | May 28, 2025 5:30 PM

मदनपुर. मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज में जूता और रेडीमेड कपड़े की दुकान में मंगलवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लगने का मामला प्रकाश में आया है. पता चला कि लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. दुकान घोड़ा डिहरी गांव निवासी पिंटू कुमार की है. दुकान संचालक ने बताया कि आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा मिली. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जब तक आग पर काबू पाया जाता, तबतक दुकान में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया है. मामले की सूचना अंचलाधिकारी को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है