बक्शी बिगहा सोलर प्लांट परिसर के घांस में लगी आग, दमकल की टीम ने बुझायी आग

कासमा थाना क्षेत्र के बक्शी बिगहा सोलर प्लांट परिसर के घांस में आग लगने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया

By SUJIT KUMAR | April 23, 2025 4:45 PM

रफीगंज. कासमा थाना क्षेत्र के बक्शी बिगहा सोलर प्लांट परिसर के घांस में आग लगने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. परिसर में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने थानाध्यक्ष इमरान आलम को सूचना दी. त्वरित कार्रवाई करते हुए रफीगंज, मदनपुर और औरंगाबाद से दमकल की टीम बुलायी गयी. पता चला कि आग परिसर के बड़े क्षेत्र में लगी थी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में कितने का नुकसान हुआ यह आकलन अभी संभव नहीं हो सका है. थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि शॉट सर्किट की चिंगारी से आगलगी की घटना हुई. परिसर में सूखे एवं हरे घांस काफी क्षेत्रफल में है. इसी से होते हुए वायर बिछाया गया है. जितने दूरी में आग पहुंची वायर भी चपेट में ले लिया. फिलहाल काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है