भूसा लदे ट्रक में लगी आग, दमकल से बुझी आग
औरंगाबाद न्यूज : मध्य विद्यालय लाला अमौना के समीप हुई घटना
मध्य विद्यालय लाला अमौना के समीप हुई घटना
प्रतिनिधि, दाउदनगर.
दाउदनगर-गोह-गया पथ पर मध्य विद्यालय लाला अमौना के समीप एक भूसा लदा ट्रक जल गया. यह पता नहीं चल पाया है कि ट्रक में आग कैसे लगी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोह रोड की ओर से आ रहे ट्रक पर लदे भूसा से धुआं निकलते देख पुलिस ने वाहन को रोकने का इशारा किया. वाहन को रोकते-रोकते आग की लपटें तेज हो गयीं. पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रक चालक व खलासी को वाहन से बाहर निकाला. ट्रक पर लदा भूसा धू-धू कर जलने लगा. सूचना मिलते ही दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी. थानाध्यक्ष विकास कुमार दल-बल के साथ पहुंच गये. दमकल की तीन गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. आग की लपटें काफी तेज थीं. दमकल को कई बार पानी भरने भी जाना पड़ा. आग को बुझाने के लिए जेसीबी मंगवा कर ट्रक को पलटवाया गया, तब जाकर आग बुझी. जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था. आग लगने के कारण ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. संवाद भेजे जाने तक यह पता नहीं चल पाया है कि ट्रक पर भूसा कहां से लोड किया गया था और कहां ले जाया जा रहा था. यह भी पता नहीं चल सका है कि भूसा लदे ट्रक पर अगलगी की घटना कैसे घटी. बीच सड़क पर भूसा लदे ट्रक में अगलगी की घटना के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
