दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज
पति, सास, ससुर व देवर समेत छह बने अभियुक्त
पति, सास, ससुर व देवर समेत छह बने अभियुक्त अंबा. रिसियप थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगूराही गांव में दहेज लोभियों द्वारा नवविवाहिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतका पुष्पा कुमारी (20 वर्ष) के भाई गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के करमौन गांव निवासी शत्रुघन कुमार के फर्द ब्यान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मगध मेडिकल थाना के पुलिस पदाधिकारी के समक्ष शत्रुघ्न ने बताया कि इसी वर्ष 25 अप्रैल को पुष्पा की शादी रिसियप थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगुराही गांव निवासी गुप्ता रजक का पुत्र चंदन रजक से हुई थी. शादी में नकद व यथासंभव अन्य सामग्री भी दी गयी थी. शादी के बाद उसकी बहन पुष्पा अपने ससुराल गई तो कुछ दिन के बाद पति चंदन रजक, ससुर गुप्ता रजक व सास, देवर राहुल कुमार, आनंद कुमार तथा चचेरा देवर विकास रजक मिलकर बहन पर एक लाख रुपया, वाशिंग मशीन, फ्रिज के लिए दबाव बनाने लगे तथा इसके लिए पुष्पा को प्रताड़ित करते थे. पुष्पा द्वारा इसकी जानकारी मायके वालों को दी गई थी. बहन द्वारा जानकारी मिलने पर उसके ससुराल वालों से बात कर मारपीट व तंग नहीं करने का आग्रह किया था. परंतु उक्त सभी ससुराल वालों ने मिलकर उसकी बहन को हत्या कर दिया. उसने बताया है कि मृतका के गला के बाएं तरफ लाल चोट का दाग था. शरीर को देखने से भी प्रतीत हो रहा था की उन लोगों द्वारा मार पीट कर पैर-हाथ पकड़कर गला घोट कर हत्या कर दी गयी है. इस मामले में थानाध्यक्ष निशा कुमारी ने बताया कि फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
