दो पक्षों के बीच मारपीट, आधा दर्जन जख्मी
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरसिंहा भुइंया टोला गांव में बकाया पैसा मांगने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी
औरंगाबाद ग्रामीण. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरसिंहा भुइंया टोला गांव में बकाया पैसा मांगने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में उक्त गांव निवासी मिथिलेश कुमार, उपेंद्र कुमार, रीना कुमारी, शीला देवी, दिनेश कुमार व रीना कुमारी शामिल है. घटना मंगलवार की रात की बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी मिथिलेश ने बताया कि जब उसकी बहन रीना चापाकल पर पानी पीने गयी तो पड़ोसियों ने मारपीट की. मारपीट के बाद जब वह इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचा तो उसके घर पर चोरी की घटना हुई. चोरों ने उसके घर में घुसकर 10 हजार नकद, आभूषण व अन्य सामान उड़ा लिये. इलाज कराने के बाद जब वह घर पहुंचा तो देखा कि घर से पैसे व सामान गायब है और इधर-उधर सामान बिखरे पड़े हैं. मिथिलेश ने बताया कि उसका फूस का मकान है, जिसमें बरसात के दिनों में पानी टपकता है. बरसात के दिनों में बचाव के लिए घर पर करकट लगाने के लिए उसने दो दिन पहले ही अपने एक रिश्तेदार के घर से 10 हजार कर्ज लिया था, लेकिन रात में चोरों ने उसके घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि पहले के विवाद को लेकर पड़ोसियों द्वारा हमला किया गया है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. घायलों ने गांव के ही कुछ लोगों पर लाठी-डंडे से मारपीट करने का आरोप लगाया है. मिथिलेश ने बताया कि पड़ोसी की बेटी की शादी अप्रैल महीने में हुई थी. उसे कर्ज के रूप में आठ हजार रुपये दिया था. जब पैसा की मांग की जाने लगी तो वह पैसा देने में आनाकानी करने लगा. इसके पहले भी बकाया पैसों को लेकर उसके साथ मारपीट की घटना हुई थी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
