बोलेरो की चपेट में आने से महिला सिपाही घायल

सासाराम की रहने वाली है वंदना कुमारी

By SUJIT KUMAR | July 13, 2025 3:55 PM

सासाराम की रहने वाली है वंदना कुमारी

औरंगाबाद ग्रामीण.

शहर के रमेश चौक पर तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से बिहार पुलिस में कार्यरत एक महिला सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला सिपाही की पहचान रोहतास जिले के सासाराम निवासी उदय पासवान की 22 वर्षीय पुत्री वंदना कुमारी के रूप में हुई है. घटना रविवार की दोपहर की बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि वंदना की ड्यूटी शहर के करमा रोड स्थित पुलिस लाइन में लगी हुई है. रविवार को वह पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए औरंगाबाद बाजार स्थित किसी फोटो स्टूडियो की दुकान पर जा रही थी. इसी दौरान रमेश चौक के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. टक्कर के बाद वंदना घटनास्थल पर ही गिर गयी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. मौके का फायदा उठाकर चालक बोलेरो लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस कंट्रोल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने उपचार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है