पिता-पुत्र को टांगी से मारकर किया घायल, आरोपित पिता-पुत्र गिरफ्तार
ओबरा के खादी ग्रामोद्योग रोड में रास्ते को लेकर उत्पन्न विवाद में हुई घटना
ओबरा के खादी ग्रामोद्योग रोड में रास्ते को लेकर उत्पन्न विवाद में हुई घटना ओबरा. ओबरा थाना के खादी ग्रामोद्योग रोड में रास्ते को लेकर उत्पन्न विवाद में पिता-पुत्र को टांगी से मारकर घायल कर दिया गया. घायलों में चंदन कुमार और उनके पिता अरुण कुमार शामिल है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. घायलों ने बताया कि बुधवार की शाम करीब सात बजे बुटन साव अपने घर के दरवाजे तथा रास्ते पर खाट बिछाकर सो रहे थे. इसी बीच एक बाइक सवार व्यक्ति बार-बार अपनी बाइक का हॉर्न बजा रहा था. आवाज देने के बाद भी बुटन साव ने खाट को नहीं हटाया. बाइक सवार अगल-बगल से किसी तरह आगे बढ़ा. इसी बीच उसी घर के समीप बैठे चंदन कुमार और उनके पिता अरुण कुमार ने रास्ते से चारपाई हटाने के लिए बोलते हुए कहा कि यह रास्ता सभी का है. घायलों का कहना है कि इसी बात पर बुटन साव गाली गलौज करने लगे और उसके बाद बुटन साव के पुत्र ओमप्रकाश साव ने घर से निकलकर चंदन कुमार के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. बचाने अरुण कुमार आये तो टांगी से उनके माथा पर प्रहार कर दिया. दोनों बाप–बेटे को खून से लथपथ देखकर आसपास के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सीटी स्कैन के लिए बाहर जाने की सलाह दी है. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में बुटन साव और उसके बेटे ओमप्रकाश को नामजद आरोपित बनाते हुए चंदन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. दोनों आरोपितों को खादी भंडार रोड से गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. खून से भींगा कुल्हाड़ी भी बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
