महथू कैनाल में पानी उपलब्ध नहीं होने से किसानों में आक्रोश
कई सालों से क्षेत्र के ग्रामीण माइनर की साफ-सफाई करने की मांग करते आ रहे है, लेकिन इस मामले में सिंचाई विभाग के पदाधिकारी पहल नहीं कर रहे है
ओबरा. प्रखंड के महथू गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को सिंचाई विभाग के पदाधिकारियों के विरूद्ध आक्रोश जताया. महथू माइनर में पानी उपलब्ध कराने की मांग उठायी. ग्रामीण छोटू चौबे, दिनेश साहू, शिवपूजन दूबे, अजय शर्मा, सुनील साहू, मोहन राम, लाल यादव, श्याम किशोर साहू आदि ग्रामीणों को कहना था कि महथू माइनर में पूर्ण रूप से पानी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. माइनर का जगह-जगह अस्तित्व ही समाप्त हो गया है. किसानों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. कई सालों से क्षेत्र के ग्रामीण माइनर की साफ-सफाई करने की मांग करते आ रहे है, लेकिन इस मामले में सिंचाई विभाग के पदाधिकारी पहल नहीं कर रहे है. स्थिति यह है कि किसानों का लगभग 200 एकड़ भूमि सिंचाई से वंचित रह जा रहा है. यही स्थिति रही तो किसान प्रखंड मुख्यालय व जिला मुख्यालय पर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि माइनर जगह-जगह पर गंदगियों भरा हुआ है, जिसके कारण किसानों को लाभ नहीं मिल रहा है. खेती का समय बीत रहा है. माइनर में जो पानी छोड़ा जा रहा है वह किसानों को खेतों तक पहुंच ही नहीं रहा है. जल्द पानी को पर्याप्त मात्रा में छोड़े जाने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
