बैठक में वैश्य एकता पर दिया गया बल

वैश्य समाज की हुई बैठक

By SUJIT KUMAR | July 16, 2025 7:01 PM

वैश्य समाज की हुई बैठक

प्रतिनिधि, देव.

देव प्रखंड मुख्यालय के सूर्य कुंड तालाब परिसर स्थित मैरिज हॉल में बुधवार को वैश्य समाज की बैठक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में आगामी 20 जुलाई को औरंगाबाद जिला मुख्यालय में होने वाले वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन पर चर्चा की गयी. वैश्य समाज को मजबूत करने पर बल दिया गया. इस बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ प्रकाश चंद्रा व नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता ने कहा कि वैश्य परिवार औरंगाबाद जिले में ही नहीं, प्रदेश स्तर पर भी मजबूत हुई है. हम सभी अपने समाज के विकास के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों को साथ लेकर समरस समाज बनायेंगे. वैश्य समाज को हर जगह अपनी पहचान दिलाने का काम करेंगे. इसके लिए हम सभी को गांव, पंचायत, प्रखंड, जिला एवं प्रदेश स्तर तक संगठन बनाकर सार्थक पहल करना होगा. बैठक में उपस्थित देव नगर पंचायत के अध्यक्ष पिंटू साहिल, वैश्य प्रतिनिधि जीतेंद्र गुप्ता, देव नगर पंचायत पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, पूर्व प्रखंड प्रमुख संजय गुप्ता समेत अन्य लोगों ने संबोधित करते हुए वैश्य एकता पर बल दिया. सभी उपजातियां को जोड़ने की दिशा में पहल करने की अपील की. बैठक में बसंत गुप्ता, संजय गुप्ता, रमाकांत चौरसिया, रंजन गुप्ता, विनोद गुप्ता, संतोष गुप्ता आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है