14 घंटे बिजली आपूर्ति रही ठप

मूसलाधार बारिश चरमराई बिजली व्यवस्था, उपभोक्ता रहे परेशान

By SUJIT KUMAR | July 16, 2025 5:30 PM

मूसलाधार बारिश चरमराई बिजली व्यवस्था, उपभोक्ता रहे परेशान

प्रतिनिधि,

दाउदनगर.

तेज हवा के झोंके के साथ मूसलाधार बारिश का सीधा असर एक बार फिर से दाउदनगर में बिजली आपूर्ति पर देखने को मिला. 14 घंटे से भी अधिक समय तक बिजली आपूर्ति ठप रही और उपभोक्ता पूरी तरह परेशान रहे. बुधवार की अहले सुबह करीब तीन बजे से अचानक बिजली आपूर्ति ठप हो गयी और बुधवार की शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति लगभग ठप रही. उसके बाद बिजली आपूर्ति बहाल भी हुई, तो महज कुछ देर के लिए और पुनः बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. बताया जाता है कि तेज हवा के झोंके और मूसलाधार बारिश के कारण औरंगाबाद और सोननगर से दाउदनगर आने वाले 33 हजार के हाइ टेंशन लाइन में ब्रेकडाउन हो गया. इस ब्रेकडाउन के कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी. विभागीय सूत्रों से पता चला कि औरंगाबाद से आने वाले हाइटेंशन तार का एक बिजली पोल औरंगाबाद के जसोइया में श्री सीमेंट के पास गिर गया. इसके कारण ओबरा और दाउदनगर आने वाली बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. वहीं, दूसरी ओर बारुण ग्रिड से दाउदनगर आने वाले हाइटेंशन लाइन में पिपरा के पास पिन इंसुलेटर भ्रष्ट हो गया. इसके कारण इस ग्रिड से आने वाली बिजली आपूर्ति भी ठप हो गयी. विभागीय सूत्रों ने यह भी बताया कि इन दो समस्याओं के साथ-साथ कई स्थानों पर 11 हजार के हाइटेंशन तार पर पेड़ की डालियां गिर गयी थीं. कई स्थानों पर तकनीकी खराबी उत्पन्न हो गयी थी. काफी मशक्कत के बाद बिजली विभाग के कर्मियों की ओर से तकनीकी फाॅल्ट को दूर किया गया और पहले सोननगर(बारुण) ग्रिड से बिजली आपूर्ति बहाल करायी गयी. संवाद भेजे जाने तक औरंगाबाद ग्रिड से दाउदनगर को बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी. विभागीय सूत्रों से पता चला कि वहां से भी फाॅल्ट को दूर कर बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है और देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल होने की संभावना है.

उपभोक्ता रहे परेशानलगभग 13-14 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रहने से उपभोक्ता परेशान रहे. लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गयी. घरों में पानी की कमी हो गयी है. मोबाइल तक चार्ज करना मुश्किल हो गया है. इनवर्टर तक फेल हो गया. लोग काफी परेशान रहे. लोगों का कहना है कि थोड़ी-सी वर्षा होने पर भी बिजली आपूर्ति का बाधित हो जाना और ब्रेकडाउन हो जाना बिजली विभाग के मेंटेनेंस पर भी सवाल खड़ा करता है. बरसात शुरू होने से पहले बिजली विभाग की ओर से मेंटेनेंस करने की बात कही जाती है, लेकिन फिर भी बारिश होने पर बिजली आपूर्ति ठप हो जाता है. इस वर्ष 10 व 11 अप्रैल को भी लगभग 24 घंटे तक बिजली आपूर्ति तक रही थी. पावर ग्रिड चालू होने का हो रहा इंतजारबारिश होने पर 33 हजार के हाइटेंशन लाइन में हमेशा ब्रेकडाउन होने की बात सुनने को मिलती है, जिसके कारण दाउदनगर में कई घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती है. लोगों का कहना है कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकलना चाहिए. हाल के वर्षों में उपभोक्ताओं की काफी अधिक संख्या बढ़ी है. लोग बिजली पर ही निर्भर हुए हैं. ऐसी स्थिति में बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को काफी परेशानी करनी पड़ती है. सूत्रों से पता चला कि चमन बिगहा में बन रहे पावर ग्रिड का निर्माण कार्य पूरा होने और उसे चालू होने के बाद ही समस्या का स्थायी समाधान हो सकता है. वैसे, ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि 132/ 33 केवीए नया पावर ग्रिड के इस महीने के अंत तक शुरू होने की संभावना है. बताया जाता है कि लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत से बने इस ग्रिड का लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. इसके चालू होते ही दाउदनगर और आसपास के क्षेत्रों को बिजली आपूर्ति होने लगी कि जिससे बिजली की स्थिति में सुधार हो सकता है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है