दरधा गांव में नाली निर्माण ठप

लोगों को हो रही परेशानी

By SUJIT KUMAR | June 8, 2025 5:18 PM

लोगों को हो रही परेशानी

प्रतिनिधि, गोह़

गोह प्रखंड के दरधा गांव के लोगों को इन दिनों बुनियादी सुविधाओं के अभाव में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. गांव में नाली का निर्माण नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है, जिससे न सिर्फ बदबू और गंदगी का आलम है, बल्कि बीमारियों का भी खतरा लगातार बना हुआ है. स्थानीय समाजसेवी चितरंजन कुमार सिंह ने इस मुद्दे को लेकर आवाज उठायी है. उन्होंने बताया कि उनके घर से नगहिया आहर तक नाली का निर्माण बेहद जरूरी है, जिससे जल निकासी की समस्या से निजात मिल सके. इसको लेकर वे प्रखंड विकास पदाधिकारी को कई बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. गांव के लोगों में प्रशासनिक उदासीनता को लेकर गहरा आक्रोश है.

आंदोलन करेंगे ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द इस दिशा में पहल नहीं की गयी, तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे. साफ-सफाई और जल निकासी जैसी मूलभूत जरूरतें यदि समय पर पूरी नहीं होंगी, तो ग्रामीण जीवन संकट में पड़ सकता है. अब देखना यह है कि प्रशासन कब तक जागता है और कब दरधा गांव को नाली की सुविधा मिलती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है