जिला ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता 29 जून को
हार राज्य जूनियर एवं सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए औरंगाबाद जिला एथलेटिक्स टीम के खिलाड़ियों का चयन 29 जून को स्थानीय सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के खेल मैदान किया जायेगा
औरंगाबाद ग्रामीण. बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले 91वीं बिहार राज्य जूनियर एवं सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए औरंगाबाद जिला एथलेटिक्स टीम के खिलाड़ियों का चयन 29 जून को स्थानीय सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के खेल मैदान किया जायेगा. जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव राकेश कुमार राय ने बताया कि चयन प्रतियोगिता बालक एवं बालिका के पांच आयु वर्ग में आयोजित की जायेगी, जिसमें अंडर 14, अंडर 16, अंडर 18, अंडर 20 व महिला व पुरुष वर्ग के एथलीट हिस्सा लेंगे. संघ के संयुक्त सचिव रवि शंकर कुमार ने बताया कि बालक व बालिका वर्ग में 10 वर्ष से लेकर सीनियर वर्ग के सभी प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. इस प्रतियोगिता में 60 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, 3000 मीटर दौड़, 5000 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, तिहरी कूद, गोला फेक, चक्का फेंक, जैवलिन थ्रो एवं किड्स जैवलिन थ्रो की स्पर्धा आयोजित की जायेगी. पंजीयन फॉर्म के लिए इंडोर स्टेडियम में संपर्क किया जा सकता है. बिना यूआईडी नंबर के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एंट्री नहीं होगी. इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जायेगा. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 10 से 12 जुलाई को पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग पटना में आयोजित की जायेगी. इस प्रतियोगिता में जिले के सभी विद्यालय( निजी एवं सरकारी), महाविद्यालय, क्लब एवं संस्था के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
