एनएच का नाला टूटने से सतबहिनी मंदिर के पास बह रहा गंदा पानी
इतना ही नहीं नाले का पानी अब चिल्हकी इंटर स्कूल के खेल मैदान तक जाने लगा है
औरंगाबाद/कुटुंबा. अंबा के सतबहिनी मंदिर परिसर के इर्द-गिर्द में बाजार का गंदा पानी बह रहा है. वहां गंदा पानी जमा होने से दुर्गंध निकल रहा है. श्रद्धालुओं को मंदिर में पूजा करने के दौरान आने जाने में परेशानी हो रही है. इतना ही नहीं नाले का पानी अब चिल्हकी इंटर स्कूल के खेल मैदान तक जाने लगा है. स्थानीय बुद्धजीवि जैनेंद्र सिंह कुशवाहा, डॉ रामजतन प्रसाद, देवेंद्र कुमार सिंह, भास्कर तिवारी आदि ने बताया कि अंबा के औरंगाबाद रोड में एनएच 139 पथ के किनारे नाले का निर्माण कराया गया है. बहुत पहले से अंबा बाजार के घरों का गंदा पानी उक्त नाले से होकर चिल्हकी बिगहा गांव के समीप बतरे नदी में जाकर गिरता था. इधर, नाला टूटने से पानी सतबहिनी मंदिर के समीप ही गंदा बह रहा है. विभागीय अनदेखी से लोगों को संकट का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार, एनएच के इस पार से उस पार तक घरों व बतरे नदी का पानी के निकास के लिए बनायी गयी पुलिया महीनों से क्षतिग्रस्त है. सतबहिनी मंदिर से पूरब दिशा में बने दर्जनों विवाह मंडप व होटलों के संचालक उस जगह कूड़ा-कचरा फेंककर पुलिया को जाम कर दिये है. सतबहिनी मंदिर के आसपास के निवासी दीपक गुप्ता, आलोक सिंह, विजय पांडेय, विरजा साव आदि ने संबंधित विभाग से लेकर जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए आम जनहित में तत्काल नाला निर्माण कराकर नाली की पानी की निकासी की मांग की है. इधर, एनएचएआइ के कार्यपालक अभियंता तुलसी प्रसाद से संपर्क करने पर बताया कि बाजार के नाला की सफाई करा दी गयी है. टूटा नाला व क्षतिग्रस्त पुलिया की काम बाकी है. मॉनसूनी बारिश से दिक्कत हुई है. इसके लिए विभाग से प्रयासरत है. शीघ्र ही उसकी मरम्मत कराकर उसे ठीक करा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
