संगठन का हुआ चुनाव, दिलीप बने जिलाध्यक्ष
बाबा गणिनाथ के प्रांगण में संगठन के सदस्यों की हुई बैठक
बाबा गणिनाथ के प्रांगण में संगठन के सदस्यों की हुई बैठक
प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर.
बभंडीह स्थित बाबा गणिनाथ के प्रांगण में संगठन के सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें जिलाध्यक्ष का चुनाव किया गया. सर्व सम्मति से जिलाध्यक्ष के रूप में दिलीप प्रसाद गुप्ता को चुना गया. उपाध्यक्ष मदन प्रसाद गुप्ता, रंजीत कुमार (देव), धर्मेंद्र प्रसाद (सुंदरगंज), सचिव के रूप में रामपुकार प्रसाद (पटनवा), उप सचिव अविनाश प्रसाद (औरंगाबाद) और कोषाध्यक्ष शिवदास प्रसाद को चुना गया. उप कोषाध्यक्ष विजय शरण प्रसाद, मुख्य संरक्षक रामस्वरूप प्रसाद, बल्लम प्रसाद, राजेश प्रसाद (पूर्व जिला अध्यक्ष), रामविलास प्रसाद (सुंदरगंज), पिंटू साहिल (देव), अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद वर्मा, अजीत प्रसाद (बभंडीह), मीडिया प्रभारी मनोज साहू को चुना गया. इसी तरह युवा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार (बभंडीह), उपाध्यक्ष मयंक कुमार, युवा जिला सचिव राहुल कुमार (बभंडीह) व पूजा समिति के अध्यक्ष आकाश कुमार, सचिव राहुल कुमार, उप सचिव करण कुमार, उपाध्यक्ष आयुष गुप्ता, कोषाध्यक्ष अंकित कुमार व अभिमन्यु कुमार को चुना गया. इसके बाद विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
