समाहरणालय के छज्जे का मलबा गिरा, दो पुलिस कर्मी घायल
गुरुवार की दोपहर समाहरणालय भवन के दूसरे तल पर छज्जे के नीचे कुछ जवान खड़े थे
औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के समाहरणालय स्थित दूसरे मंजिल के भवन के छज्जे का कुछ मलबा अचानक भर-भराकर गिर गया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. घायलों में शुभम प्रकाश व धीरज कुमार शामिल है. इस दौरान समाहरणालय परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति रही. वैसे छज्जा गिरने का मामला नया नही है. पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. करीब डेढ़ माह पहले भी छज्जे का मलबा गिर गया था, जिसमें जिला योजना पदाधिकारी घायल हो गये थे. इधर, घटना के बाद घायल दोनों पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. दोनों पुलिसकर्मियों की स्थिति खतरे से बाहर है. सूत्रों से पता चला कि गुरुवार की दोपहर समाहरणालय भवन के दूसरे तल पर छज्जे के नीचे कुछ जवान खड़े थे. जवानों को यह पता नही था कि छज्जे टूटकर मलबा गिरने वाला है. जैसे ही मलबा गिरा तभी पुलिसकर्मी इधर-उधर भागने लगे, लेकिन फिर भी दो जवान चपेट में आ गये. गनीमत रही कि भूतल पर कोई खड़ा नही था. अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी. छज्जा गिरते ही समाहरणालय में कार्यरत अन्य पदाधिकारी वहां पर पहुंचे और जायजा लिया. ज्ञात हो कि समाहरणालय भवन जर्जर हो चुका है. लगातार खतरों की आशंका बनी रहती है. उसे तंदुरुस्त किये जाने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
