अपराधियों ने हथियार दिखा ऑटो छीना

औरंगाबाद न्यूज : खैरा रेलवे ओवरब्रिज के समीप नेशनल हाइवे 19 हुई घटना

By SUJIT KUMAR | April 27, 2025 4:51 PM

औरंगाबाद न्यूज : खैरा रेलवे ओवरब्रिज के समीप नेशनल हाइवे 19 हुई घटना

बारुण.

स्थानीय थाना क्षेत्र में अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर ऑटो अगवा कर लिया. घटना बारुण थाना क्षेत्र के खैरा रेलवे ओवरब्रिज के समीप नेशनल हाइवे 19 की है. मिली जानकारी के अनुसार, चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर चालक से ऑटो छिन लिया. इस मामले में पीड़ित चालक नवीनगर थाना क्षेत्र के बढ़की पाड़ी गांव निवासी रवि कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. बताया है कि शुक्रवार की रात वह अपने ऑटो से औरंगाबाद से सवारी लेकर बारुण पहुंचा. केशव मोड़ पर सवारी उतारकर लौटने लगा, इसी क्रम में करीब रात्रि के 12 बजे (शनिवार) खैरा रेलवे ओवरब्रिज के समीप दो बाइक से नकाबपोश चार अपराधी पहुंचे और ऑटो रोका. इसके बाद गाली-गलौज करते हुए देसी कट्टा व चाकू दिखाकर ऑटो से उसे उतार दिया और ऑटो लेकर डेहरी की तरफ भाग गये. उसके बाद डायल 112 की पुलिस को सूचना दी गयी. इधर, थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है