मुखिया के आवास पर अपराधियों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे परिजन
पिपरा बगाही पंचायत में दहशत, मुखिया को पहले से मिल रही थी जान से मारने की धमकी
पिपरा बगाही पंचायत में दहशत, मुखिया को पहले से मिल रही थी जान से मारने की धमकी
प्रतिनिधि, कुटुंबा.कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत पिपरा बगाही पंचायत के मुखिया तौहिद अंसारी के मुरौली बुजुर्ग स्थित आवास पर बुधवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी. घटना रात करीब दो बजे की बतायी जा रही है. इस दौरान मुखिया घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनके परिजन घर के अंदर सो रहे थे. मुखिया की पत्नी ने बताया कि कुछ लोगों ने दरवाजे पर आकर उन्हें आवाज दी. जब यह बताया गया कि मुखिया घर पर नहीं हैं, तो अपराधियों ने गुस्से में घर के मुख्य दरवाजे पर फायरिंग कर दी. गोली दरवाजे को भेदती हुई दीवार से जा टकराई. गनीमत रही कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना के बाद परिजनों ने तत्काल कुटुंबा थाना को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में किसी तरह की लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी.
पहले से मिल रही थी धमकी
मुखिया तौहिद अंसारी ने बताया कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं, जिससे भयभीत होकर उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया है. थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद गश्ती दल को घटनास्थल भेजा गया। जांच जारी है और आवेदन मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी. पिपरा बगाही पंचायत के मुखिया तौहिद अंसारी बीते दो-तीन महीनों से लगातार विवादों में घिरे रहे हैं. दो माह पूर्व उन पर पंचायत के आवास सहायक से मारपीट करने का आरोप लगा था, जिसको लेकर प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी. यह मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि फुलवरिया गांव की एक महिला सिंधु देवी ने मुखिया पर मारपीट और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया. महिला ने एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया कि वह “माई-बहन सम्मान योजना” के तहत रजिस्ट्रेशन करने आई थी और मुखिया ने उनसे झगड़ा किया. मुखिया का कहना है कि उक्त महिला ग्रामीण महिलाओं से ओटीपी और आधार कार्ड मांग रही थी और कथित रूप से पैसे की वसूली भी कर रही थी. जब उन्होंने पूछताछ की, तो महिला ने बदसलूकी की और उनके कॉलर तक पकड़ लिया. इसके बाद कुछ लोगों ने जानबूझकर मामले को तूल दिया और उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी.
पुतला दहन कर जताया गया विरोध
मारपीट की घटनाओं को लेकर पंचायत के ग्रामीणों में आक्रोश है. दो दिन पूर्व ग्रामीणों ने विरोध मार्च निकालकर मुखिया का पुतला दहन किया. लोगों का कहना है कि बार-बार विवाद में फंसने के बावजूद पुलिस की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है. मुखिया ने आरोप लगाया कि विरोध प्रदर्शन के नाम पर उनकी छवि को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि उनकी पंचायत में कई विकास कार्य चल रहे हैं, जिसे रोकने के उद्देश्य से उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत निशाना बनाया जा रहा है.
पंचायत में तनाव का माहौल, बढ़ी निगरानी की जरूरत
पिपरा बगाही पंचायत में बढ़ते विवादों और हिंसक घटनाओं को लेकर आम जनता में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो स्थिति और बिगड़ सकती है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
