भाकपा माले ने मताधिकार बचाओ-लोकतंत्र बचाओ प्रतिवाद मार्च निकाला
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि विगत दिनों लोकसभा का चुनाव हुए तो बिहार से 40 सांसद चुने गये, क्या इसे भी अवैध माना जाये
दाउदनगर. भाकपा माले द्वारा आहूत मताधिकार बचाओ-लोकतंत्र बचाओ राज्यव्यापी आह्वान पर दाउदनगर में प्रतिवाद मार्च निकाला गया. यह प्रतिवाद मार्च भाखरूआं मोड़ पटना रोड माले कार्यालय से निकल कर भखरुआं चौराहा होते हुए बाजार रोड में लाल मार्केट के पास पहुंचा और सभा में तब्दील हो गयी. भाकपा माले के जिला सचिव मुनारिक राम ने कहा कि बिहार में मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य गरीब, मजदूर दलित, पिछड़ा अतिपिछड़ा वंचित समाज के लिए घातक कदम है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम तहत चुनाव आयोग काम कर रही है. अचानक एक माह के अंदर मतदाता गहन पुनरीक्षण करने का आदेश देना तुगलकी फरमान है. प्रजातांत्रिक देश में कहीं से भी उचित नहीं है.भारत के चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा होता है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि विगत दिनों लोकसभा का चुनाव हुए तो बिहार से 40 सांसद चुने गये, क्या इसे भी अवैध माना जाये, क्योंकि 2003 का मतदाता सूची वैध है तो क्या 2024 का मतदाता सूची अवैध है. अगर अवैध है तो इस मतदाता सूची के आधार पर बनी नयी केंद्र सरकार वैध कैसे हो सकती है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को अगर निष्पक्षता साबित करनी है तो विगत लोकसभा चुनाव को रद्द करने का फरमान जारी करना चाहिए. भाकपा माले एक जुलाई से 31 जुलाई तक मताधिकार बचाओ-लोकतंत्र बचाओ जनजागरण अभियान चलाएगी और राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित इस फरमान के खिलाफ जनहित के लिए अंतिम दम तक लड़ाई लड़ेगी. पूर्व जिला सचिव जनार्दन प्रसाद सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर प्रखंड सचिव चन्द्रमा पासवान, टाउन सचिव बिरजु चौधरी, सांसद प्रतिनिधि पिंटू सिंह, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि राजकुमार भगत, किसान महासभा के जिला सचिव कामता प्रसाद यादव, नवीनगर सांसद प्रतिनिधि वीरेन्द्र वर्मा, सांसद के निजी सचिव नरेंद्र कुमार, बारुण प्रखंड सचिव कृष्णा सिंह, एपवा नेत्री अलकारी देवी, हसपुरा प्रखंड सचिव दिनेश राम, गोह प्रखण्ड सांसद प्रतिनिधि देवरुल पासवान, नगर सांसद प्रतिनिधि कयूम अंसारी, महेंद्र राम, बसंती देवी, मीणा सिंह, रामचंद्र चौहान, संजय कुमार, लक्ष्मण भुइयां,रामशकाल मेहता, रवि चौधरी, श्रीकांत पाण्डेय, दूधेश्वर मेहता, रामकुमार मेहता, श्यामदेव शर्मा, योगेन्द्र राम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
