पंचायतों में भाकपा माले कार्यकर्ता चलायेंगे अभियान

31 जुलाई तक चलेगा अभियान

By SUJIT KUMAR | July 13, 2025 4:51 PM

31 जुलाई तक चलेगा अभियान

प्रतिनिधि, हसपुरा.

भाकपा माले की ओर से मतदाता विशेष सघन पुनरीक्षण की प्रक्रिया वापस लेने की मांग को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा. इसको लेकर हसपुरा बस स्टैंड के समीप रामशरण यादव पुस्तकालय में कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता प्रखंड सचिव दिनेश राम ने की. मौके पर जिला कमेटी सदस्य राजकुमार भगत समेत प्रखंड के विभिन्न गांवों के कार्यकर्ता शामिल रहे. जिला कमेटी के सदस्य राजकुमार भगत ने कहा कि निर्वाचन आयोग व केंद्र सहित राज्य सरकार गरीब व मजदूरों को मताधिकार से वंचित करने की साजिश रच रही. जब सामने चुनाव आया, तो मतदाता पुनरीक्षण का कार्य शुरू कर दिया गया. महज 25 दिन में फाॅर्म भरने में 11 तरह के दस्तावेज मांगे जा रहे हैं, जिसमें आधार कार्ड, राशन कार्ड उससे अलग रखा गया. उन्होंने कहा कि 30 प्रतिशत लोग बाहर रह कर मजदूरी करते हैं. वे तो वंचित हो जायेंगे. भाकपा माले कार्यकर्ताओं की टोली 20, 21, 22 जुलाई को हसपुरा प्रखंड की सभी पंचायतों में नुक्कड़ सभा करेगी और जानकारी देगी. सांसद प्रतिनिधि कृष्णा भारती, विशु साव, सैदुल्लाह खान, रामप्रवेश सिंह, कृष्णा महतो, रूणा देवी, बिरजू चौधरी, कमला कुंवर व लालू साव ने भी अपने विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है