ओबरा के शशिरंजन गुजरात के सीएम के हाथों हुए सम्मानित
उद्यमिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम के लिए किया गया सम्मानित
ओबरा. उच्य विद्यालय, ओबरा के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज शर्मा के पुत्र व अहमदाबाद स्ट्रांगहोल्ड सेफ्टी सिस्टम के निदेशक ओबरा निवासी शशि रंजन को उद्यमी योगदान के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सम्मानित किया है. यह सम्मान उन्हें भारत में उद्यमिता के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए अहमादाबाद में मिला है. कार्यक्रम में विभिन्न उद्योगों से जुड़े प्रतिष्ठित उद्यमियों को आमंत्रित किया गया था. पुरस्कृत शशिरंजन ने देशभर के इंडस्ट्री निर्माण व इंडस्ट्रियल सेफ्टी प्रोडक्ट के निर्माण के क्षेत्र में अपना नवाचार उत्कृष्ट प्रबंधन और व्यवसाय के दृष्टिकोण से एक नयी पहचान बनायी है. पुरस्कार पाकर शशिरंजन ने कहा कि यह सम्मान न सिर्फ उनके लिए, बल्कि पूरी टीम की समर्पण और मेहनत का फल है. ज्ञात हो कि स्ट्रांगहोल्ड सेफ्टी सिस्टम देशभर में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है. इधर, शशिरंजन को सम्माने मिलने पर शिक्षक अजय कुमार, पूर्व स्टेशन प्रबंधक अरबिंद कुमार, रतनपुर के पूर्व मुखिया सिद्धेश्वर शर्मा, स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर, कुंदन कुमार शर्मा, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हरिवंश सिंह, श्रीनिवास शर्मा, प्रभारी प्रधानाध्यापक बिंदेश्वर कुमार सिंह, शिक्षक मिहिर कुमार, समाजसेवी धनंजय शर्मा, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत शर्मा, पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेंद्र पांडेय, विनोद कुमार, माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव अमिताभ रंजन आदि लोगो ने हर्ष जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
