profilePicture

बस की टाइमिंग को लेकर दो गुटों में झड़प, आधे दर्जन लोग घायल

शहर के रमेश चौक के समीप शनिवार की सुबह बस की टाइमिंग को लेकर दो बस संचालकों एवं कर्मियों के बीच भिड़ंत हो गयी

By SUJIT KUMAR | June 28, 2025 5:27 PM
an image

औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के रमेश चौक के समीप शनिवार की सुबह बस की टाइमिंग को लेकर दो बस संचालकों एवं कर्मियों के बीच भिड़ंत हो गयी. इस दौरान दोनों तरफ से लाठी-डंडे का उपयोग किया गया. यानी लोगों ने एक दूसरे पर हमला किया. इस घटना में आधे दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. घटना के बाद सभी जख्मियों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. मारपीट मामले को लेकर दोनों तरफ से नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया गया है. आवेदन मिलते ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मामले में शिवरथ बस के मालिक व वार्ड आठ के वार्ड पार्षद सुशील कुमार ने बताया कि उनकी बस देव से पटना गांधी मैदान के लिए चलती है. बस समय पर रमेश चौक पहुंची तभी राजधानी बस के लोग 20 से 25 की संख्या में पहुंचे और गाड़ी नहीं खड़ी करने की धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी की परमिट है, जबकि राजधानी बस जो रमेश चौक से पटना चलती है उसका कोई परमिट नहीं है. उन्होंने इसकी जांच करने की भी बात कही है. उन्होंने नगर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. राजधानी बस के कर्मी अनिल बैठा ने भी नगर थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में उल्लेख किया है कि वह राजधानी बस में बुकिंग करता है. आज सुबह 6:10 पर रमेश चौक औरंगाबाद पर बस की बुकिंग कर रहा था. तभी मनीष कुमार , सुशील कुमार, रॉकी कुमार, गोपाल कुमार, श्रीकांत सिंह वहां आए और जबरन राजधानी बस के यात्रियों को अपने वाहन में बैठाने लगे. जब इसका विरोध किया और कहा कि आपके बस का टाइम तो सुबह 6:05 तक ही है तो आप इस बस के यात्रियों को जबरन कैसे दूसरे बस में बैठा रहे हैं. इसी बात पर उक्त लोग उसके साथ गाली-गलौज किया. अनिल ने बताया कि उनलोगों द्वारा कहा गया कि यदि रोक-टोक करोगे तो अबकी बार जिंदा नहीं बचोगे. यह घटना रमेश चौक पर घटी है, जिसे कई लोगों ने देखा भी है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दो बस संचालकों एवं उनके कर्मियों के बीच मारपीट की घटना घटी है. त्वरित संज्ञान लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Latest औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) in Hindi

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version