अंबिका पब्लिक स्कूल में लगे मेले में बच्चों ने खरीदी पुस्तकें

प्रधानाध्यापक अशोक कुमार शुक्ला ने मेले की सराहना करते हुए कहा कि पुस्तकें हमारे लक्ष्य को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं

By SUJIT KUMAR | April 17, 2025 3:54 PM

औरंगाबाद कार्यालय.

गुरुवार को अंबिका पब्लिक स्कूल में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया. इसके पीछे एकमात्र उद्देश्य बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना को जागृत करना और किताबों से दोस्ती करना बताया गया. बच्चों ने जरूरत के कई पुस्तकें भी खरीदी. खासकर प्रेमचंद और शरतचंद्र की पुस्तकें आकर्षण के केंद्र में रहीं. कई बड़े लेखकों के पुस्तकों को भी मेले में शामिल किया गया था. प्रधानाध्यापक अशोक कुमार शुक्ला ने मेले की सराहना करते हुए कहा कि पुस्तकें हमारे लक्ष्य को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं. ये हमारे मित्र की तरह बराबर साथ रहते हैं. उन्होंने मेले का जायजा लिया और बच्चों को पुस्तकों से प्रेम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. बड़ी बात यह थी कि मेले में उत्साह का माहौल दिखा.बहुत से बच्चों ने अंग्रेजी के लेखकों की आधुनिक पुस्तकों पर ध्यान क्रेंदित किया और खरीदारी भी की. मौके पर शिक्षक नीतीश कुमार, अभिनव मिश्रा, साधना सिन्हा आदि मौजूद थे. इधर, विद्यालय के चेयरमैन कौशल कुमार सिंह ने कहा कि समय-समय पर विद्यालय प्रांगण में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है. बच्चों की शैक्षणिक गतिविधि को मजबूती प्रदान करने के लिए आयोजन आवश्यक है. बच्चों की प्रतिभा को आंकने का एक प्रयास भी किया जाता रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है