बाल श्रम बच्चों के भविष्य को अंधकार में डालने वाला कार्य

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर सामाजिक संस्था तरक्की ने चलाया जागरूकता अभियान

By SUJIT KUMAR | June 12, 2025 4:54 PM

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर सामाजिक संस्था तरक्की ने चलाया जागरूकता अभियान रफीगंज.

रफीगंज में श्रम अधीक्षक औरंगाबाद एवं सामाजिक संस्था तरक्की एनजीओ के तत्वावधान में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया गया. साथ ही तीन दिवसीय जागरूकता अभियान शहर में चलाया गया. पहले दिन शहर में बैनर एवं पोस्ट द्वारा बाल श्रम निषेध के लिए प्रचार-प्रसार किया गया. पूरे शहर में ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा बाल श्रम के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. दूसरे दिन शहर में दुकानों एवं प्रतिष्ठानों पर जाकर तरक्की के कोषाध्यक्ष मो जमील अहमद व कार्यकर्ता फरीद रिजवी द्वारा जागरूकता फैलाया गया. जमील अहमद ने लोगों को बताया कि बाल श्रम केवल एक सामाजिक बुराई ही नहीं, बल्कि बच्चों के भविष्य को अंधकार में डालने वाला कार्य है. हमें मिलकर इसे जड़ से समाप्त करने की जरूरत है. इसके साथ ही शहर के सभी दुकानदारों को शपथ ग्रहण भी कराया गया कि वे सभी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बाल मजदूरों से काम नहीं लेंगे. बाल श्रम जैसी प्रथा का सक्रिय रूप से विरोध करेंगे. तीसरे दिन रफीगंज में सफाई कर्मियों एवं बुद्धिजीवियों के साथ शहर में प्रभात फेरी एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. संस्था के सचिव में मो मिनहाजुल एकराम फरोग द्वारा शहर में लोगों को बाल श्रम के प्रति जागरूक किया गया. सभी वर्गों से सहयोग की अपेक्षा की गयी. प्रभातफेरी में उपस्थित जनसमूह ने शपथ लिया कि वह न तो स्वयं श्रम करवायेंगे और न ही उसे प्रोत्साहित करेंगे. साथ ही जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करेंगे. कार्यक्रम में संस्था की ओर से मिथिलेश यादव, पप्पू कुमार, मो शाहिद, गुलरेज एकराम, राजू साव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है