मानेसर में शहरी निकायों के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुई मुख्य
महिला सशक्तीकरण पर खुलकर रखी बात
महिला सशक्तीकरण पर खुलकर रखी बात नवीनगर. गुरुग्राम के मानेसर में शहरी निकायों से संबंधित राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. लोकसभा सचिवालय द्वारा देशभर के निकायों के जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्य पर चर्चा की गयी. वैसे कार्यक्रम का उदघाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा किया गया. बड़ी बात यह रही कि इस कार्यक्रम में नवीनगर के मुख्य पार्षद प्रियंका सिंह शामिल हुई. लोकसभा अध्यक्ष ने प्रतिनिधियों से संवाद किया. ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बिहार के 40 प्रतिनिधियों का चयन हुआ जिसमें प्रियंका सिंह को भी मौका मिला. नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि विपिन सिंह ने कहा कि औरंगाबाद के लिए गर्व की बात है कि नगर पंचायत नवीनगर को भाग लेने का गौरव प्राप्त हुआ.यह अवसर नवीनगर के विकास को नई दिशा देने के साथ-साथ हमारे क्षेत्र की आवाज को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
